Bharti Singh Son: भारती सिंह ने पूछा किसके जैसा दिखता है उसका बीटा `गोला`?
Bharti Singh Son Laksh Video: मनोरंजन जगत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे लक्ष्य और पति हर्ष के साथ प्यारी वीडिओज़ शेयर करती रहती है. इस दौरान उन्होंने एक वीडिओ शेयर किया जिसमें वह अपने बेटे 'गोले' के साथ खेल रही है और लोगों से पूछा है कि उसका बेटा 'गोला' किसकी तरह दिखता है, भारती की तरह या हर्ष की तरह?