Abdu Rozik: अब्दु रोजिक के लिए पैपराजी ने गाया सलमान का गाना, देखें वीडियो
Jan 21, 2023, 19:52 PM IST
Abdu Rozik Video: बिग बॉस में शनिवार-रविवार के एपिसोड में अब्दु रोजिक और साजिद खान पहुंच रहे हैं. ऐसे में अब्दु रोजिक का शो के बाहर से नया वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. अब्दु रोजिक ने मीडिया से बातचीत भी की है. इस दौरान मीडिया वालों ने सलमान खान का दिल दिवाना बिन सजना के माने ना गाना गाया. जिसमें अब्दु रोजिक ने भी उनका गाना गा कर साथ दिया. आप भी देखिए वायरल वीडियो..