जिस `मंडली` के खिलाफ लड़ती रही अर्चना गौतम, उसी के `लीडर` शिव ठाकरे संग मस्ती करती आई नज़र!
Jun 12, 2023, 11:29 AM IST
Bigg Boss 16 and Khatron Ke Khiladi 13's Shiv Thakare and Archana Gautam dance video: अर्चना गौतम और शिव ठाकरे बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट रहे थे और इन दोनों में हमेशा तू-तू मैं-मैं होती रहती थी. इस बीच अर्चना गौतम 'मंडली' के खिलाफ लड़ती रहती थी और इनमें से भी इस 'मंडली' के लीडर शिव ठाकरे के खिलाफ उनकी लड़ाई होती रहती थी पर हाल ही में दोनों एक मजेदार रील बनाते हुए दिखाई दिए. बता दें कि शिव ठाकरे और अर्चना गौतम दोनों ही खतरों के खिलाड़ी 13 में भी दिखाई देंगे.