Abdu Rozik और किली पॉल ने सलमान खान के स्टाइल में किया डांस, दिखाया SWAG
Oct 07, 2022, 19:13 PM IST
Kili Paul Dance Video: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के बीते एपिसोड में तंजानिया के रहने वाले सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल पहुंचे. ऐसे में अब किली पॉल और अब्दु रोजिक का डांस करते हुए का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो वो सलमान खान के तरह डांस करते हुए नजर रहे हैं. आप भी देखे यह वीडियो..