Bigg Boss 16 के घर में नया हंगामा, शालिन भनोट ने अर्चना और सौंदर्या को कहा `Lesbians`, देखें वीडियो..
Jan 04, 2023, 15:30 PM IST
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 के नए एपिसोड में कंटेंस्टेंट्स शो में बने रहने और बाकी कंटेंस्टेंट्स को नॉमिनेट करते नजर आए. नए साल के जश्न पर शालिन भनोट और टीना दत्ता का रोमांटिक डांस सभी के लिए चर्चा का विषय बना रहा और हर किसी ने उन्हें लगभग हर किसी ने उन्हें फेक होने का टैग दिया. शालिन ने अर्चना से यह पूछकर उसे सही ठहराने की कोशिश की कि क्या सौंदर्या और वह 'लेस्बियन' हैं क्योंकि वे कंबल भी साझा करते हैं. इस बात को लेकर बिग बॉस के घर में जमकर हंगामा हुआ.