Priyanka Chahar Choudhary latest video: प्रियंका चाहर चौधरी के पास है किसका दिल? एक्ट्रेस की ये वीडियो देख सबके मन में उठे सवाल
Thu, 22 Jun 2023-2:00 pm,
Priyanka Chahar Choudhary latest video: प्रियंका चाहर चौधरी टेलीविजन पर एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और वह उडारियां में तेजो के रूप में अपने प्रदर्शन से प्रसिद्ध हुईं. अपने टीवी शो से प्रसिद्धि कमाने वाली प्रियंका को बिग बॉस 16 में अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिला. बिग बॉस 16 में प्रियंका ने काफी फैन फॉलोइंग कमाई और सभी का दिल भी जीता. हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेडिशनल ड्रेस में 'हमारा दिल आपके पास है' पर इंस्टा रीक बनाई, जो कि उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है, आप भी देखें..