Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक ने `Under Water` तैरते हुए वीडियो की शेयर, फैंस से कही ये बात
Jan 19, 2023, 19:39 PM IST
Rubina Dilaik Under Water Video: रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद से आसमान की ऊचांईयो को छू रही हैं. बिग बॉस के बाद एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी और'झलक दिखला जा सीजन 10' में अपने स्ंटट और डांस से लोगों को दिल जीता है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए पोस्ट किया है, जिसमें वो पानी के अंदर तैरती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि 'live love travel'. वीडियो देखने के बाद फैंस जमकर रुबीना की तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें वीडियो...