Bijli Mahadev Temple: बिजली महादेव की निकली यात्रा, देखें आस्था की अटूट विश्वास का ये वीडियो
Bijli Mahadev Temple Video: हिमाचल प्रदेश खूबसूरत पहाड़ी राज्य है, जो अपने प्राकृतिक और समृद्ध संस्कृति को लेकर जाना जाता है. वहीं, यहां रहस्यमयी मंदिर भी हैं, जिनके लोग दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं. इसी में कुल्लू घाटी के सुंदर गांव काशवरी में स्थित 2460 मीटर की ऊंचाई पर बिजली महादेव मंदिर है. आज बिजली महादेव मंदिर कि यात्रा निकली, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे बिजली महादेव सहित देवलुओं इन खतरनाक जगहों से यात्रा लेकर जा रहे हैं. इस वीडियो में भक्तों की आस्था की अनूठी रस्म दिख रही है.