Bilaspur की टिब्बा सड़क पर मरीज को चारपाई पर उठाकर ले जाते हुए महिलाओं का वीडियो आया सामने
Feb 04, 2024, 17:26 PM IST
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिला के उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत खाल टिब्बा सड़क पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा मरीज को चारपाई पर उठाकर बरसात के दौरान इलाज के लिए अस्पताल ले जाने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा मरीज को चारपाई पर उठाकर कच्चे मार्ग से होते हुए नीचे मुख्य सड़क तक कड़ी मशक्कत से पहुंचाया गया है. इस दौरान इन महिलाओं में प्रदेश सरकार और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति गहरा रोष देखने को मिला है. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर अपने मतदाता पहचान पत्र को चुनाव आयोग को सौंपने की चेतावनी भी दी है.