Shimla Blast News: सामने आया शिमला के मॉल रोड पर हुए ब्लास्ट का सच, SP Shimla ने किया बड़ा खुलासा
Jul 19, 2023, 23:53 PM IST
Shimla Blast News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी के मिडिल बाजार में मंगलवार शाम को हुए ब्लास्ट ने शिमला को दहला दिया. हीं रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जबकि आसपास के भी लोग इस धमाके की चपेट में आ गए. धमाके से एक करोबारी की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए. धमाके के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं थी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि धमाका गैस रिसाव की वजह से हुआ है . धमाका उस समय हुआ जब हिमाचल रसोई ढाबे में मरम्मत कार्य चालू था. हादसे के समय अंदर 6 लोग थे जो घायल हुए, जबकि बाहर से गुजर रहे करोबारी अविनाश की धमाके के मलबे में आने से मौत हो गई. पुलिस ने धारा 336, 337, 304A IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वीडियो देखें और जाने..