Shimla Blast News: माल रोड के समीप मिडिल बाजार में रेस्टोरेंट में धमाका , 20 घायल 1 की मौत , करीब 20 दुकानों को हुआ नुकसान
Jul 19, 2023, 23:44 PM IST
Shimla Blast News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मिडिल बाजार के मशहूर हिमाचल रसोई में भयानक धमाका हुआ. वहीं रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जबकि आसपास के भी लोग इस धमाके की चपेट में आ गए. कल मिली जानकारी केअनुसार सिलेंडर फटने के वजह से धमाका हुआ था लेकिन, अब नए अपडेट में एसी के कंप्रेशर की फट जाना हादसे का कारण बताया जा रहा है. मामला की जानकारी देते पहुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि माल रोड के पास मिडिल बाजार में एक रेस्टोरेंट में यह धमाका हुआ है जिसमें 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत वहां से निकालकर आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि यह धमाका कैसे हुआ है इसको लेकर पुलिस द्वारा हर एंगल से जांच की जाएगी, देखें और जानें..