Jasmine Bhasin Video: जैस्मिन भसीन ने पहनी अपने बॉयफ्रेंड के नाम की `हुडी`, फैंस देख कर हो रहे हैरान
Jasmine Bhasin Video: एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और एक्टर अली गोनी रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. हाल ही में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने पिंक रंग की हुडी पहनी हुई है जिसमें 'A' अर बना हुआ है. यह वीडियो फैंस को बहुत ज़्यादा पसंद आ रही है. बता दें कि अली और जैस्मिन सोशल मीडिया के जरिए भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहते हैं. यह वीडियो'Viral Bhayani' से ली गई है.