Dance video: लड़कों पर चढ़ा सपना चौधरी के गानों का जादू, `गजबन पानी लै चाली` पर लगाए जोरदार ठुमके
Oct 18, 2022, 14:13 PM IST
Dance Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna choudhary) की आज लाखों में फैन फॉलोइंग है. सपना के गानों (Sapna choudhary song) पर लड़कियां खूब थिरकती हुई नजर आती हैं, लेकिन सपना की फैन लिस्ट में न सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी शामिल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के सपना के गानों पर कमर मटकाते हुए नजर आ रहे हैं. दर्शक भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.