शिमला बाईपास के कैथली घाट से सकराल तक बन रहे टनल का हुआ ब्रेकथ्रू, देखें वीडियो
Shimla Video: शिमला बाईपास के कैथली घाट से सकराल तक 4 लेन का काम जारी है. इस परियोजना की कुल लागत 1844 करोड़ रुपये है. इस परियोजना के पूरा होने की संभावित तिथि अप्रैल 2026 है।. इस परियोजना में शिमला बाइपास पर 700 मीटर तथा 1300 मीटर लंबी ट्विन ट्यूब टनल का निर्माण प्रगति पर है. इन टनलों की कुल लागत लगभग 430 करोड़ रुपये है. इस टथन का निर्माण कार्य जून 2023 में शुरू किया गया था. वहीं, यह अप्रैल 2026 तक यातायात के लिए शुरु कर दी जाएगी. आज, बायपास के टनल 1 के बाएं ट्यूब का ब्रेकथ्रू हो रहा है.