Video: 16580 फीट उंचे शिंकुला दर्रे में दौड़े वाहन, BRO ने 45 दिन में बहाल किया शिंकुला दर्रा
Manali Video: डेढ़ महीने बाद 16,580 फीट उंचे शिंकुला दर्रे में आज से वाहन दौड़ना शुरु हो गए हैं. शिंकुला दर्रा बहाल होने से जंस्कार घाटी के 20 हजार से अधिक लोगों को बड़ी राहत मिल गई है. बीआरओ के योजक परियोजना की 126 आरसीसी के जवानों ने 55 दिन के भीतर 20 फीट ऊंची बर्फ की मोटी परत को काटकर सड़क बहाली की है, शिंकुला दर्रे के खुलने से बाया निम्मू पददुम होते हुए लेह लद्दाख मनाली से जुड़ गया है. बता दें, बीआरओ की योजक परियोजना के चीफ इंजीनियर रविन्द्र कुमार साह ने आज शिंकुला में वाहनों को हरी झंडी देकर आर पार करवाया.