BSP: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हेमराज ने भरा नामांकन, कही ये बात
BSP Hamirpur Candidate: हमीरपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन बहुजन समाज पार्टी की ओर से हेमराज ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आज भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों ही अडानी और अंबानी के नाम पर लड़ रही है. दोनों ही पार्टियों आज सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगाने तक ही सीमित होकर रह गई हैं. देश में बेरोजगारी और महंगाई की हालत खराब है. उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए जीना मुश्किल हो गया है. पढ़े लिखे युवा सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन इन पार्टियों को यह नजर नहीं आ रहा है. अपनी प्राथमिकताओं के बारे में हेमराज ने बताया कि अगर वह चुनाव जीते हैं तो सबसे पहले वह हर बेरोजगार को कम से कम एक घर से एक व्यक्ति को रोजगार देने का काम करेंगे.