BTS Viral Video: South Korean boyband BTS का गाने `झूमे जो पठान` पर डांस वीडियो वायरल, फैंस ने कहा `ओरिजिनल से बेहतर`
Feb 18, 2023, 20:26 PM IST
BTS Viral Video: सोशल मीडिया पर साउथ कोरियन बॉयबैंड BTS का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस फैन मेड वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉयबैंड ग्रुप पठान के गाने झूमे जो पठान पर डांस करते नजर आ रहे है. फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रही है और वो नजरें नहीं हटा पा रहे है.