Budhi Diwali Video: हिमाचल प्रदेश में अनोखे अंदाज में मनाया जाता है दिवाली पर्व, यहां देखें वीडियो
पूनम Dec 13, 2023, 22:26 PM IST Budhi Diwali Vdieo: सिरमौर जिला का हाटी जनजातीय क्षेत्र के लोगों ने आज दिवाली मनाई. ऐसा इसलिए क्योंकि कहा जाता है कि इस दुर्गम दूर-दराजी क्षेत्र में लोगों को भगवान राम के अयोध्या लौटने का पता एक महीने बाद चला था. ऐसे में जब लोगों को पता चला तब उन्होंने दिवाली मनाई. दिवाली के एक महीने बाद मनाए जाने वाली हाटी जनजाति क्षेत्र की इस दीपावली को 'बूढ़ी दीवाली' कहा जाता है. दीपावली की अमावस्या के ठीक अगली अमावस्या की सुबह इस पर्व की शुरुआत होती है. इस पर्व की शुरुआत मशाल जुलूस के साथ की जाती है.