Himachal Pradesh में खास अंदाज में मनाई जाती है दिवाली, मशाल जुलूस निकालकर खदेड़ी जाती हैं बुरी आत्माएं
पूनम Dec 13, 2023, 22:39 PM IST Budhi Diwali Video: सिरमौर जिला के हाटी जनजातीय क्षेत्र के लोगों ने आज दिवाली मनाई. उन्होंने इस दौरान मशाल जुलूस निकाला, जिसके पीछे मान्यता है कि गांव के एक छोर से दूसरे छोर तक मशाल जुलूस निकालकर गांव में घुसी बुरी आत्माओं को बाहर खदेड़ जाता है. मशाल जुलूस के बाद गांव के दूसरे छोर पर बड़ा अलाव जला कर बुरी आत्माओं से गांव की किलेबंदी की जाती है. अमावस्या की रात्रि मशाल जुलूस के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में नाच गाने और दावतों के दौर शुरू हो जाते हैं.