Video: पहाड़ से सड़क पर धड़ाम से गिरा बैल!... देखिए फिर क्या हुआ
Sep 02, 2024, 13:52 PM IST
Viral Video: धर्मपुर में पहाड़ी से गिरकर बैल सड़क पर चलने लगा. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया. हुआ यूं NH 5 पर एक पहाड़ी पर बैल फंस गया था. स्थानीय लोगों ने उसके रेस्क्यू का प्रयास किया. लोगों की संख्या को देखते हुए बैल थोड़ा घबरा गया और आगे की ओर बढ़ने लगा तो अचानक बैलेंस बिगड़ और बल सीधा पहाड़ी सर नीचे सड़क पर टांगो के बल आकर गिर गया. देखें वीडियो..