Kangra Bus: कांगड़ा के नेशनल हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, हादसे में 21 लोग हुए घायल
Kangra Bus Overturned Vodeo: कांगड़ा सुरंग के पास श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी है. सपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कांगड़ा से ज्वालाजी ये श्रद्धालुओं से भरी बस जा रही थी. बस अनियंत्रित होकर पलट की. बस पलटने से करीब 21 यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज आरपीजीएमसी टांडा में किया जा रहा है.