Chamba Road Accident: चंबा में कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Nov 19, 2024, 14:26 PM IST
Chamba Road Accident: चंबा के भरमौर भरमाणी मार्ग पर साबुनपुर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हुए हैं. यह हादसा देर रात उस वक्त पेश आया जब किसी शादी समारोह में सभी लोग हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे. मृतकों में विजय कुमार और उनकी पत्नी तृप्ता देवी और कमलेश कुमार निवासी सचूंई भरमौर शामिल हैं. इसके अलावा घायलों में नंदिनी और शिवकुमार शामिल हैं. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया गया है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है.