चैत्र नवरात्र का पहले दिन माता बाला सुंदरी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हुई विशेष आरती
Chaitra Navaratri: चैत्र नवरात्र का आज पहला दिन है. ऐसे में तमाम देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. उत्तरी भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया माता बाला सुंदरी में रात 2 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए. इससे पूर्व मंदिर में आरती की गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए. मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं और यहां प्रशासन द्वारा भी विशेष इंतजाम श्रद्धालुओं के लिए किए गए हैं. आपको बता दें, कि शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में न केवल हिमाचल प्रदेश से बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी नवरात्रों के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. देखें वीडियो..