Video: चंबा के अमन ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में झटका गोल्ड
Jul 10, 2024, 14:26 PM IST
Chamba News: चंबा जिले के लुड्डू पंचायत के रुनेगा निवासी अमन ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है. अमन ठाकुर बैडमिंटन स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं. अमन ठाकुर की इस उपलब्धि से चंबावासी काफी गदगद हैं. उनकी इस उपलब्धि के लिए उनके परिजनों को हर कोई बधाई दे रहा है. यहां स्पष्ट कर दें कि अमन ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया. युगांडा पूर्वी अफ्रीका में आयोजित इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है.