Bhandal murder case: गुस्साई भीड़ ने भांदल हत्याकांड के विरोध में आरोपियों के एक-एक करके फूंके चारों घर, सात दिन तक क्षेत्र के स्कूल बंद
Jun 16, 2023, 23:40 PM IST
Bhandal murder case: भांदल युवक हत्याकांड पर एक नया अपडेट सामने आया है. भांदल में युवक की हत्या के बाद हो रहे धरना प्रदर्शन के चलते सात दिन तक क्षेत्र के स्कूल बंद कर दिए गए है. भांदल हत्याकांड के विरोध में गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के एक-एक करके चारों घर फूंक दिए. घटनास्थल पर गुस्साई भीड़ ने एसडीएम और डीएसपी के वाहनों पर भी पथराव किया. हालात को देखते हुए सलूणी उपमंडल में चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है. इस मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर जांएगे.