Chamba Landslide News: जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से चंबा भरमौर NH मार्ग पांच दिन से बंद, टनों के हिसाब से सड़क पर गिरा पड़ा है मलबा
Jul 14, 2023, 14:12 PM IST
Chamba Landslide News: हिमाचल प्रदेश के जिला चंंबा के खासकर भरमौर विधानसभा क्षेत्र में बारिश की वजह से हुए नुकसान से उभरने के लिए ज्यादा वक्त लगेगा। चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने से टनों के हिसाब से गिरे मलबे की वजह से बंद पड़ा है. सबसे बड़ी दिक्कत तो यह है कि इस एनएच मार्ग पर कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां पूरी की पूरी सड़क रावी नदी मेंधंस गईं है. चंबा जिले में बंद कुल 33 सड़कों में से सोलह जनजातीय क्षेत्र भरमौर की भी सड़कें बंद पड़ी हैं. हालांकि, विभागीय अधिकारी मेन पावर के साथ बंद सड़कों की बहाली में जुटे हैं. दूसरी तरफ, एडीएम चंंबा अमित मेहरा ने कहा कि सड़कों की बहाली के लिए विभागीय टीमें जी जान से जुटी हैं और जल्द से जल्द रोड़ कनेक्टिविटी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.