Chamba Video: कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टर से चंबा पहुंचाई गई EVM मशीनें
EVM Video: जनजातीय क्षेत्र पांगी में लोकसभा चुनावों के उपरांत ईवीएम मशीनों को रविवार को मतगणना के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला मुख्यालय चंबा में पहुंचाया गया. इसके बाद ईवीएम मशीनों को हेलीपैड से सड़क मार्ग के माध्यम से सरोल स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पहुंचा दिया गया. इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने दी. इसके अलावा भटियात, सलूणी और भरमौर से ईवीएम मशीनों को सड़क मार्ग के माध्यम से जिला मुख्यालय चंबा के सरोल स्थित बहुतकनीकि संस्थान भवन में बनाए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. ईवीएम मशीनों की शिफ्टिंग के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मापदंडों का पूर्णतया पालन किया गया है.