Chamba Landslide: चंबा में लैंडस्लाइड का दिल दहला देने वाला वीडियो हो रहा खूब वायरल
Chamba Landslide: हिमाचल प्रदेश के चंबा से दिल दहला देना वाला वीडियो सामने आया है. भरमौर में गुई नाला से दुनाली के बीच जाने वाले रस्ते पर लैंडस्लाइड हुआ. यह मणिमहेश डल झील की ओर जाने वाले पड़ाव के साथ लगता हुआ हिस्सा है. हालांकि लैंडस्लाइड से किसी भी तरह का जान माल का नुक़सान नहीं हुआ है. लेकिन लैंडस्लाइड का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो...