डलहौजी के ककियाना और भरुडी गांव पर मंडराया भूस्खलन का खतरा, डर के साये में लोग

Nov 13, 2024, 14:26 PM IST

Chamba Video: डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के ककियाना और भरुडी गांव के लोग इन दिनों डर के साये में जीने को मजबूर हैं. इन गांवों के एक तरफ पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया है, जिसके चलते जमीन धंसने लगी है. हालात ये है कि इन गांवों में जहां लोगों के खेत खलिहानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, तो वहीं घरों को भी खतरा पैदा हो गया है. बहरहाल पहाड़ी के साथ लगती जिन-जिन गौशालाओं और मकानों में पर दरारें आ चुकी हैं. उन्हें लोगों ने खाली कर दिया है. अब तो भूस्खलन वाली जगह से जब भी पत्थर गिर रहे हैं तो डरे सहमे लोग तुरंत भागकर दूसरी तरफ चले जा रहे हैं. फिलहाल प्रशासन की ओर से प्रभावित एरिया का दौरा करके दो परिवारों को उनके घर खाली करवाकर उन्हें स्कूल में रहने के लिए जगह दे दी है, लेकिन जैसे-जैसे भूस्खलन बढ़ रहा .है दरारे भी बढ़ती जा रही हैं, जिसकी वजह से पूरे गांव इसकी जद में आते दिख रहा है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link