Video: चंबा हो रही बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबतें, लैंडस्लाइड का वीडियो आया सामने
Chamba Landslide Video: चंबा जिले में बारिश की वजह से रुणहुकोठी के सियूका में भूस्खलन से तीन घर डैमेज हुए हैं. अचानक शुरू हुए भूस्खलन के चलते लोगों ने भाग कर जान बचाई है. भूस्खलन के चलते चूहडू राम ,राजकुमार और सराडू राम के घर के अलावा एक अन्य घर को भी काफी नुकसान हुआ है. सियूका में हुए भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.