चंबा के भगवान केलंग बजीर मंदिर के कपाट हुए बंद, अब 13 अप्रैल 2024 को होंगे दर्शन
मुस्कान चौरसिया Fri, 01 Dec 2023-4:00 pm,
Chamba News: चंबा के कुगती स्थित कार्तिक स्वामी उर्फ़ केलंग बजीर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए तीस नवंबर से बंद कर दिए गए हैं. गुरुवार को दोपहर 12 बजे विधिवत और पारंपरिक तरीके से मंदिर में पूजा अर्चना की गई. इसके बाद मंदिर के कपाट 135 दिनों के लिए बंद हुए. यानी की इस मंदिर के कपाट अब 13 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे पूर्ण विधिविधान के साथ खुलेंगे. कार्तिक स्वामी मंदिर कुगती के पुजारी एम आर शर्मा ने इसकी जानकारी सांझा करते हुए कहा कि मंदिर के कपाट बंद होने पर कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में नहीं जा सकता हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ही इस बार भी परंपरा का निर्वहन करते हुए मंदिर के कपाट बंद किए गए हैं. बहरहाल उन्होंने श्रद्धालुओं से पारंपरिक परंपरा का निर्वहन करते हुए कपाट खुलने पर ही मंदिर के दर्शन को आने का आह्वान किया है.