चंबा के लक्कड़मंडी और पोहलानी माता मंदिर के साथ लगते एरिया में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
Dec 24, 2024, 13:13 PM IST
Chamba Snowfall Video: सोमवार को पर्यटन नगरी डलहौजी के साथ लगते एरिया लक्कड़मंडी और पोहलानी माता मंदिर परिसर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. सीजन की पहली बर्फबारी होने पर जहां पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग खुश हैं तो वहीं सैलानी भी अपने आपको बेहद खुशनसीब मान रहे हैं क्योंकि लंबे अरसे से बारिश नहीं हो रही है. ऐसे में अब-जब अचानक सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई है तो हर कोई गदगद है. वहीं, सोमवार सुबह से पर्यटन नगरी डलहौजी पहुंचे सैलानी बर्फ के सफेद फाहे गिरने पर काफी गदगद नजर आए.