Chamunda Devi: 12 दिनों तक माता बैरे वाली अपनी बहन चामुंडा के साथ चंबा में रहेंगी विराजमान
Chamunda Mata: अपनी बहन चामुंडा से मिलने माता बैरे वाली अपने देव स्थल देवी कोठी से चंबा मुख्यालय पहुंची हैं. जिला मुख्यालय पहुंचने पर लोगों ने बड़े श्रद्धा भाव से माता का स्वागत किया. जगह-जगह पर लोगों ने रास्ते पर खड़े होकर माता के चरणों में शीश नवाया. पिछले चार दिनों से करीब 100 किलोमीटर का लंबा पैदल लंबा सफर तय कर माता बैरे वाली के साथ आये लोग ढोल नगाड़े और पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजाते हुए चंबा पहुंचे हैं. अगले 12 दिनों तक माता बैरेवाली अपनी बहन चामुंडा के साथ मंदिर में विराजमान रहेगी. इस दौरान सभी चंबा और आस-पास के लोग मंदिर में विराजमान दोनों बहनों के दर्शन करने के लिए चामुंडा मंदिर चंबा पहुंचेंगे. अंतिम दिन यहां मन्दिर के प्रांगण में एक भव्य मेले का आयोजन होगा. उसके बाद माता बैरा वाली वापस अपने देवस्थान के लिए रवाना होगी.