Chandigarh news: चंडीगढ़ में दुकान में ग्राहकों को जबरदस्ती बुलाने की छीना-झपटी ने लिया हिंसक रूप
Chandigarh fight in Sector 11 news in Hindi: चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में ग्राहकों को अपने दुकान और लैब में जबरदस्ती बुलाने की छीना-झपटी में बीते दिन ईट, पत्थर, लोहे की कुर्सी, टाइल, कुर्सी की सीट, सब चली. इस दौरान झगड़ा बहुत ज्यादा बढ़ गया और अब इसका वीडियो भी सामने आया है.