मंडी-पंडोह हाईवे पर बारिश में सफर करना खतरे से खाली नहीं
Aug 03, 2024, 10:52 AM IST
Mandi Highway Video: रात करीब 11 बजे मंडी-पंडोह हाईवे पर 5 मील, 6 मील और 9 मील के पास लैंडस्लाइड हो गया, जिसके बाद पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गया. पूरी रात बंद रहने के बाद आज सुबह करीब 8 बजे पुलिस और प्रशासन की मदद से हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. हाइवे बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं. ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशान होना पड़ा. बता दें, मंडी-पंडोह हाईवे पर बारिश में सफर करना अब खतरे से खाली नहीं है. एएसपी मंडी सागर चंद्र ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हाईवे को बहाल कर दिया गया है, लेकिन वाहन चालक यहां सावधानी से सफर करें.