Mandi Video: बारिश के चलते चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे के बंद होने का खतरा! सड़कों पर आई दारारें
Chandigarh Manali National Highway: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर एक बार फिर से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. डंगा लगाकर तैयार किया गया नेशनल हाइवे एक बार फिर से धंसने की कगार पर आ गया है. यहां हाईवे पर दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं जोकि धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. बीती रात हुई भारी बारिश के कारण आज सुबह यह भयावह मंजर देखने को मिला हालांकि अभी यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.