Chandigarh News: चंडीगढ़ में एक लड़की के घर-गाड़ी पर हमला, धर्म में वापस न आने पर जान से मारने की दी धमकी
Jun 26, 2023, 15:39 PM IST
Chandigarh News: चंडीगढ़ में धर्म परिवर्तन को लेकर एक लड़की के घर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. लड़की की गाड़ी को आग लगाई गई और जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी में लड़की को धर्म परिवर्तन करने के लिए 10 दिन दिए गए. दरअसल, चंडीगढ की रहने वाली भी वीणा मैसी के घर 21 और 22 जून की रात किसी व्यक्ति की ओर से उसकी गाड़ी को आग लगा दी गई. जिसके बाद 23 और 24 जून की रात को उसके घर में पत्थर फेंके गए. पत्थरों के साथ एक धमकी दी गई जिस में लिखा गया था कि वह अपने धर्म में वापस आए नहीं तो उसको मार दिया जाएगा. धमकी में व्यक्ति की ओर से वीणा मेसी को 10 दिन का समय दिया गया था. वीना मेसी ईसाई धर्म से संबंध रखती है और धमकी देने वाले व्यक्ति ने लोगों को इसाई धर्म में तब्दील करने की दोष लगाए हैं. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.