LIVA Miss Diva Universe 2023: चंडीगढ़ की श्वेता शारदा बनी मिस दिवा यूनिवर्स, हुस्न और डांस का गज़ब `कॉम्बो` है श्वेता
Sep 03, 2023, 12:42 PM IST
Chandigarh's Shweta Sharda is LIVA Miss Diva Universe 2023 winner: चंडीगढ़ की श्वेता शारदा, जिसने डांस रेलाइटी शो के जरिए काफी नाम कमाया, ने हाल ही में मिस दिवा यूनिवर्स 2023 का खिताब जीता और पूरे शहर का नाम रोशन किया. श्वेता ना सिर्फ अपने डांस के लिए बल्कि अपने हुस्न और अदाओं के लिए भी जानी जाती है.