Chandigarh Carnival Festival 2023: चंडीगढ़ का सबसे बड़ा कार्निवल हुआ शुरू, बच्चों के लिए है सबसे खास
Chandigarh Carnival Festival 2023: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित लेजर वैली में आज से तीन दिवसीय कार्निवल की शुरुआत हो गई है. पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कार्निवाल का उद्घाटन किया. उन्होंने कार्निवल परेड और विकसित भारत संकल्प यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई है.इस बार का कार्निवल बच्चों के लिए खास रहने वाला है, क्योंकि इसकी सजावट कैंडी लैंड थीम पर की गई है. इसके लिए सभी विभागों ने तैयारी की है. कार्निवल में तीन दिन म्यूजिकल नाइट्स होगी। इसमें शुक्रवार को हिमाचल पुलिस का आर्केस्ट्रा बैंड, शनिवार को कैलाश खेर और रविवार को बब्बू मान प्रस्तुति देंगे.