Chandrayaan-3: चंद्रयान 3 मिशन पर ISRO के पूर्व निदेशक के सिवन ने कही ये बात
Chandrayaan-3 चंद्रयान 3 अब चांद की सतह पर पहुंचने से कुछ ही दूर है. ऐसे में सोमवार को मिशन पर ISRO के पूर्व निदेशक के सिवन ने कहा कि पिछली बार लैंडिंग प्रक्रिया के बाद हमने डेटा देखा था. उसके आधार पर सुधारात्मक उपाय किए गए हैं. इतना ही नहीं, हमने जो सुधार किया था. उससे कहीं अधिक हमने किया. जहां भी मार्जिन कम है, हमने उन मार्जिन को बढ़ाया. चंद्रयान 2 से हमने जो सबक सीखा है, उसके आधार पर सिस्टम अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. देखें वीडियो..