`कोई शहरी बाबू` गाने पर छोटे बच्चों ने किया जबरदस्त डांस, आप का भी करेगा थिरकने का मन
Jun 02, 2022, 16:59 PM IST
कोई शहरी बाबू गाने पर दो बच्चों ने ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि अब उनका डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जी हां आज कल के बच्चे जब डांस करने पर आते हैं तो वो बड़ों को भी मात दे जाते हैं. आप भी देखें वायरल वीडियो.