चिंपांजी के इस वीडियो ने हर किसी को किया Emotional, प्यार से अपने बच्चे के दी `झप्पी`
Nov 18, 2022, 21:13 PM IST
chimpanzee Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में एक चिंपांजी का वीडियो इंटरनेट पर प्यार बटोर रहा है. इस वीडियो में चिंपांजी अपने बच्चे को पहली बार देखकर भावुक हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब चिंपांजी का बच्चा अपने हाथ को बाहर निकालता है, तो चिंपांजी उसे तुरंत गले लगा लेता है. आप भी देखें यह प्यारा वीडियो..