नए साल पर मां चिंतपूर्णी के दरबार में लगेगा दो दिवसीय मेला, 24 घंटे माता रानी के होंगे दर्शन
Chintapurni Mandir Video: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में गुरुवार को बाबा श्री माईदास सदन में एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में नव वर्ष मेले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मेले के दौरान कैसी व्यवस्था रहेगी. इसको लेकर चिंतन किया गया. वहीं बैठक समाप्त होने के बाद एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2024 दो दिन का मेला घोषित किया गया है. मेले के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा. डीएसपी अंब पुलिस मेला अधिकारी होंगे और एसडीम अंब मेला अधिकारी होंगे. इसके अलावा मेले के दौरान 300 के करीब पुलिस और होमगार्ड के जवान जिम्मा संभालेंगे.