Chintpurni Festival 2024 का हुआ आगाज, पहली संध्या में कलाकारों ने दी खूबसूरती प्रदर्शनी
Sep 27, 2024, 13:52 PM IST
Chintpurni Festival Video: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को तीन दिवसीय माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का मेला ग्राउंड अंब में शुभारंभ किया. इस महोत्सव की संध्या में कलाकारों ने खूबसूरत प्रदर्शनी भी दीं. यहां देखें वीडियो.