सालियों के लिए ये खास तोहफा लेकर आए CM भगवंत मान, देखें मस्तीभरा एक्सक्लूसिव वीडियो
Jul 07, 2022, 16:26 PM IST
Bhagwant mann wedding video: मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी की गेट रुकाई रस्म में सालियों के लिए अंगूठियां लेकर पहुंचे. बता दें, मान की दो सालियां हैं. ऐसे में वह दोनों के लिए ही तोहफे में अंगूठियां लेकर पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शादी का माहौल और ज्यादा खुशनुमा बन गया. दरअसल, वेलकम सैरेमनी के लिए सालियों ने रिबन तो लगा दिया, लेकिन वे रिबन काटने के लिए कैंची लाना भूल गईं.