पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे शहीद मनदीप सिंह के गांव चनकोईया कलां, परिवार से मिलकर जताया दुख और किए ये वादे..
Apr 26, 2023, 21:39 PM IST
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जिला लुधियाना के दोराहा शहर के गांव चनकोईया कलां में शहीद मनदीप सिंह के परिवार से मिलकर दुख जताया.परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी गई. इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि हमारे गांव गांव में शहीद हैं. इसके बावजूद भारतीय फौज में कोटा तय होता है जोकि गलत है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पंजाब के चार जवान शहीद हुए. इनके परिवारों को मिलकर दुख जताया गया. बेशक इन कुर्बानियों का कोई मूल्य नहीं है. लेकिन सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि प्रति परिवार को दी गई है, अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें और जाने..