पुंछ आतंकवादी हमले में शहीद हुए कुलवंत सिंह के परिवारिक मेंबरों से दुख साझा करने मोगा के गांव चढ़िक पहुंचे CM Mann
Apr 26, 2023, 19:52 PM IST
कुछ दिन पहले पुंछ आतंकवादी हमले में शहीद हुए कुलवंत सिंह के परिवारिक मेंबरों से दुख साझा करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मोगा के गांव चढ़िक पहुंचे. सीएम मान ने परिवारिक मेंबरों से दुख साझा किया और साथ ही साथ पंजाब सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक मदद के तौर पर एक करोड़ रुपए का चेक भी परिवार वालों को सौंपा. मुख्यमंत्री ने शहीद कुलवंत सिंह को श्रद्धांजलि दी और कहा कि यहां तक की इस गांव का स्कूल और स्टेडियम भी शहीद कुलवंत सिंह के नाम पर रखे जाएंगे और गांव के स्कूल को प्लस टू तक भी अपग्रेड किया जाएगा , वीडियो देखें और जानें..