समोसे विवाद पर CM मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा सरकार का नहीं कोई लेना देना
Himachal CM: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को परोसे जाने वाले समोसे और केक मामले पर मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गलत चीजें बाहर जा रही हैं. उन्होंने कहा सरकार ने ऐसी कोई जांच करने के आदेश नहीं दिए. इस मामले से सरकार का कोई लेना देना नहीं है. सीआईडी विभाग का ये आंतरिक मामला है और वे अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहा है. सबको पता है कि मुख्यमंत्री बाहर का खाना नहीं खाते हैं. ऐसे में यह केवल सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई है.