पंडोह की भावना को CM सुक्खू ने जोगिंद्रनगर में किया सम्मानित, कबड्डी में जीता गोल्ड
Oct 18, 2024, 19:39 PM IST
Mandi News: हिमाचल प्रदेश की कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल हासिल करने वाली पंडोह के साथ लगती बेला पंचायत की उभरती हुई कबड्डी खिलाड़ी भावना ठाकुर को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सम्मानित किया है. भावना को यह सम्मान सीएम ने अपने जोगिंदरनगर दौरे के दौरान आयोजित एक समारोह में दिया. कबड्डी एसोसिएशन के सचिव नेत्र सिंह ठाकुर और कबड्डी जिला संघ के प्रधान टेकचंद शर्मा ने जिला कबड्डी संघ की तरफ से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और जिलाधीश मंडी अपूर्व देवगन का आभार जताया है. इसके साथ ही भावना ठाकुर को इसके लिए बधाई भी दी है. नेत्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भावना ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कबड्डी में गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए टीम का हिस्सा बनी थी. भावना ठाकुर लगातार 6 बार इंडिया कैंप भी लगा चुकी है. इस तरह की प्रोत्साहन राशि मिलने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है.