शिमला में CM सुक्खू ने हिम ईरा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म` और `हिम ईरा वैन` का किया शुभारंभ
Himachal CM Video: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में शुक्रवार को 'हिम ईरा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म' और 'हिम ईरा वैन' का शुभारंभ किया है. उन्होंने कहा अब यह उत्पाद देशभर में उपलब्ध होंगे. 'हिम ईरा' के उत्पाद पूरी शुद्धता और गुणवत्ता के साथ तैयार किए गए हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं. सबसे खुशी की बात यह है कि इन वैनों की बागडोर हमारी बहनों के हाथों में है. मुझे उम्मीद है बहनें आत्मनिर्भरता और प्रगति की नई मिसाल स्थापित करेंगी.